शुभम को जल्द ढूंढे पुलिस प्रशासन

एबीवीपी जिला इकाई ने पुलिस अधिक्षक ओमापति जामवाल को सौंपा ज्ञापन, 40 दिन से घर से बिना बताए गायब है शुभम

शिमला –रोहड़ू के युवा शुभम को प्रशासन जल्द ढुंडे, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस अधिक्षक ओमापति जम्वाल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की। इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक सचिन का कहना है कि 30 नवंबर 2019 से रोहड़ू निवासी शुभम चौहान लापता है, आज 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन एक भी सुराग नहीं जुटा पाया है। जोकि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। न्याय की गुहार लगाते हुए शुभम के माता पिता पिता दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के नाते शांतिप्रिय प्रदेशों में गिना जाता है, परंतु प्रदेश में बढ़ रही लगातार अपराधिक घटनाएं इस शान्तिप्रियता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। पिछले कुछ समय से जिस प्रकार नशे का चलन व कई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है, उसके कारण हिमाचल प्रदेश भी आपराधिक प्रदेशो की गिनती में आ रहा है। सचिन ने बताया कि 40 दिन बीत जाने के बाद भी शुभम का कोई पता नहीं चल पाया है, शुभम के माता- पिता किसी भी प्रकार की कोई भी खबर न मिलने से बहुत परेशान है, और न्याय की गुहार लगते हूए दर -दर भटक रहे है, अपने पुत्र की किसी भी प्रकार की खबर न मिलने पर अत्यंत चिन्ता में है, और ये चिन्ता लाजमी भी है। एबीवीपी ने कहा कि शुभम की माता-पिता का रो – रो कर बुरा हाल है, और उन्हें यही चिंता सता रही है, कि वे किस हाल में होगा और कहा होगा। विद्यार्थी परिषद ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस जांच को और तेज किया जाए और जल्द से जल्द शुभम का पता किया  जाएं। इस जांच को व्यापक क्षेत्र में बड़ाया जाएं, और यदि आवश्यक पड़ती है, तो विद्यार्थी परिषद इस जांच में अपना भरपूर सहयोग देगी, यदि प्रशासन को किसी भी प्रकार की कोई भी लोगों की भी आवश्यकता पड़ती है, तो विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता बिल्कुल तत्पर है। एबीवीपी कार्यकर्तांओं ने साफ कहा है कि यदि प्रशासन फिर भी कार्रवाई को अमल में नहीं लाता है, तो विद्यार्थी परिषद शुभम को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

The post शुभम को जल्द ढूंढे पुलिस प्रशासन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews