चौपाल –8 जनवरी को हुई बर्फबारी के उपरांत तीन दिनों के बाद चौपाल उपमंडल में जनजीवन पटरी पर आने लगा है। चौपाल उपमंडल का अधिकतर क्षेत्र भारी बर्फबारी के कारण पूरी तरह से ठप है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग ने वीरवार को कड़ी मशक्कत कर नेरवा-चौपाल मुख्य मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। जबकि गुरुवार शाम 7 बजे तक चौपाल-देहा मुख्य मार्ग को भी पिकअप व फोर बाइ फोर वाहनों के लिए खोल दिया था। शुक्रवार को चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर मिट्टी व रेत डाला जाएगा। जानकारी के अनुसार चौपाल मुख्यालय पर दो फुट चार इंच बर्फ मापी गई जबकि चौपाल शिमला मार्ग पर रियूनी छारकी खिड़की चंबी के बीच चार फुट से अधिक बर्फ है। भारी बर्फबारी के बावजूद चौपाल शिमला मार्ग को खोलने में स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग ने कड़ी मेहनत की है। उधर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया चौपाल शिमला मुख्य मार्ग को खोलने के लिए 6 मशीनें कार्य कर रही है तथा चौपाल उपमंडल में बर्फ से बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए 31 मशीनें लगाई गई है। एसडीएम अनिल चौहान ने कहा कि तहसील चौपाल में कुल 12 मशीनें, नेरवा में 12 व कुपवी में सात मशीनें लगाई गई है। बताते चलें कि चौपाल-शिमला, चौपाल नेरवा, नेरवा-कुपवी और चौपाल-हरिपुरधार रोड हिमपात से बंद है। हालांकि चौपाल-शिलाई पौंटा साहिब मार्ग पर वाहनों की आवाजाही निरंतर चल रही है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने दिव्य हिमाचल को जानकारी देते हुए कहा कि बर्फ से चौपाल उपमंडल की लगभग 30 सड़कें बाधित हुई है। 7 जनवरी की रात से संपूर्ण उपमंडल में बिजली बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली की बहाली के लिए चार पेट्रोलिंग टीमें लाइन पर कार्य कर रही है। उधर चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया सड़कें खोलने का कार्य प्रगति पर है। एसडीओ कुपवी अजय गाजटा व एसडीओ नेरवा योगेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की सभी संपर्क सड़कों को जल्दी से खोलने में विभाग प्रयासरत है। उधर उपमंडल चौपाल में बाधित बिजली को दुरूस्त करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी निरंतर प्रयासरत है। साढ़े चार फुट की बर्फ में भी विभाग के कर्मचारी बिजली के खंभों पर चढ़कर टूटी तारों को जोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सरैन सेक्शन में कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग नरायण चौहान व लाइनमैन रामलाल शर्मा बाधित लाइन को ठीक करने के लिए गुरुवार शाम 7 बजे तक कार्य करते रहे।
The post चौपाल में अब भी टेंशन कायम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment