नगर निगम प्रशासन ने तैयार कि या रोडमैप; शिमला को पांच सेक्टर में बांटा, मशीनें समय से पहले तैनात
शिमला – राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से बर्फबारी को दौर शुरू हो गया है। ऐसे में शहरवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली थी। दरसल मौसम विभाग के शिमला में बर्फबारी के अलर्ट के बाद नगर निगम प्रशासन ने फ ील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी थी। साथ ही बर्फबारी से निपटने के लिए शिमला को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इसके लिए फील्ड में नोडल ऑफिसरों व मशीनरी को समय से पहले ही तैनात कर दिया गया है। शनिवार को जैसे ही बर्फबारी का दौर शुरू हुआ नगर निगम प्रशासन पूरी हरकत में आ गया। बर्फबारी से निपटने के लिए निगम ने सबसे पहले आईजीएमसी, केएनएच, रिपन अस्पतलों की सड़कों को प्रमुखता से साफ किया गया। शहर में जैसे ही बर्फबारी शुरू हुई निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को मौके पर पहुंच कर सड़कों रास्तों को साफ करने के निर्देश दिए गए। हालांकि निगम प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नगर निगम के नोडल अधिकारियों व,फील्ड स्टाफ को सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे। निगम आयुक्त पंकज राय ने सभी अधिकारियों को फील्ड में रहकर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए,साथ ही फ ील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बर्फबारी शुरू होते ही सड़कों के किनारे पर रखी रेत-मिट्टी व जेसीबी की सहायता से पैदल चलने वाले रास्तों सड़कों को साफ किया गया। प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने के लिए समय से पहले की गई तैयारिया काफी फायदेमद रही है। शहर की कोई सड़क साफ नहीं की गई हो, तो आम जनता निगम के टोल फ्री नंबर 1916 पर शिकायत कर सकती है। निगम प्रशासन ने सभी स्वास्थ्य,भवन एवं मार्ग शाखा सहित जल कंपनी को मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं।
The post बर्फ में आसान होगी आपकी राह appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment