Sunday, January 5, 2020

इंजनघर में मिलेगा 24 × 7 पानी

शिमला – शिमला शहर इंजनघर वार्ड से 24 घंटे पानी दिए जाने की सुविधा जल्द मिलने वाली है। इस वार्ड में पायलेंट प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए जल निगम प्रबंधन द्वारा यहां पर नई पाइप लाइने जोड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र के लोगों द्वारा पाइपें बिछाने में रोड़ा डाला गया। ऐसे में अभी यह कार्य इस वार्ड के आधे हिस्से में ही शुरू हो पाया गया। इस भाग में अब जल्द ही लोगों को 24 घटें पानी की सुविधा दी जाएगी। आधे भांग में भी कार्य जल्द खत्म कर इसे पूरी तरह से इस वार्ड में शुरू किया जाएगा। इस वार्ड में  इस  प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे पुरे शहर भर में शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जनता को हर माह मिलेंगे ऑनलाइन पानी के बिल जल निगम प्रबंधन द्वारा दिए जाएंगे। पानी के बिल न मिलने पर जागा शिमला जल प्रबंधन निगम, ऑनलाइन भी दे सकते हैं बिल धर्मेंद्र गिल ने बताया कि जिस दिन से उन्हें पानी के बिल जारी होंगे, उसके एक माह तक शहरवासी पानी के बिल जमा कर सकेंगे। एक ओर जहां शिमलावासी पानी के बिल को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं, वहीं, शिमला जल प्रबंधन निगम पानी के बिलों को लेकर शहरवासियों को दिलासा देने में जुटा हुआ है।  शिमला शहर में 24 घंटे पानी और सीवरेज सुधार लाने के लिए प्रोजेक्ट के तहत वर्ल्ड बैंक फंडिंग कर रहा। इसके तहत सतलुज से रोजाना 75 एमएलडी पानी लिफ्ट करने व गिरी व गुम्मा योजनाओं में आवश्यक मुरम्मत पर 366 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शहर में वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को सुधारने पर 270 करोड़, शहर के लैफ्ट आउट एरिया जो सीवरेज सुविधा से वंचित हैं, उन्हें सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा।

The post इंजनघर में मिलेगा 24 × 7 पानी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment