रामपुर में बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप,रामपुर की आठ बसें अभी भी विभिन्न रूटो पर फंसी, सड़कें अवरूद्ध होने से लोगों को झेलनी पड़ रही मुश्किलें
रामपुर बुशहर –बर्फबारी से रामपुर के छह क्षेत्र कटे हुए है। दो दिन बाद भी जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है। इसके साथ ही रामपुर की आठ बसें अभी भी विभिन्न रूटो पर फंसी हुई है। जबकि आठ बसों को निकाल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामपुर के देवठी, रोहडू, ननखड़ी, फांचा, जलोड़ी जोत, मंडी क्षेत्र रामपुर से कटे हुए है। इन क्षेत्रों की सड़के पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। सड़के अवरूद होने के कारण लोगों को खासी मुश्किले हो रही है। लोगों को पैदल ही अपने गन्तव्य तक जाना पड़ रहा है। देवठी रूट पर बसों को आधे रास्ते तकलेच तक बसें भेजा जा रहा है। जबकि रोहडू रूट पूरी तरह से प्रभावित है। इसके अलावा ननखड़ी क्षेत्र भी बर्फबारी के कारण कटा हुआ है। यहां के लिए बस सेवा पूरी तरह से प्रभावित है। साथ ही फांचा के लिए बसे समेज तक भेजी जा रही है। जबकि जलोड़ी जोत में भी भारी बर्फबारी होने के कारण आऊटर सिराज का क्षेत्र कुल्लू मुख्यालय से कट गया है। अब आऊटर सिराज के लोगों को किसी भी मुख्यालय से संबन्धित कार्य के लिए वाया शिमला-मंडी होकर जाना पड़ेगा। जलोड़ी जोत के बंद होने के कारण अब यहां के लोगों का आठ घंटे का सफर 12 घंटे में तबदील हो गया है। वहीं दूसरी और रोहडू के लिए फिलहाल बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बागबानों व किसानों को जहां बर्फबारी होने से काफी राहत मिली है वहीं लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ननखड़ी के आसपास के क्षेत्र में तीन-तीन फुट बर्फ पड़ चुकी है। जिस कारण लोग घरों में ही दुबके पड़े है। मौसम साफ तो हो गया है लेकिन भारी हिमपात से अभी भी जिंदगी पटरी पर नहीं लौट पाई है। परिवहन डिपो का कहना है कि जहां तक सड़के खुली हुई है वहां तक बसें भेजी जा रही है। परिवहन डिपो का कहना है कि इस बर्फबारी से अधिकतर सड़क मार्ग प्रभावित हुए है। अधिकतर रूटो पर बसें आधे रास्ते तक ही जा पा रही है। वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग का कहना है कि वह मौसम खुलते ही बंद पड़ी सड़को को खोलने की कोशिशे तेज कर देगा। शनिवार को मौसम रूकते ही लोक निर्माण विभाग ने अपने अपने सब डवीजनों में तैनात मजदूरो को सड़क खोलने में लगा दिया है।
The post बर्फबारी से अभी भी कटे हैं छह क्षेत्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment