शिमला। राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि विद्युत उपमंडल छोटा शिमला के अंतर्गत आने वाले इलाके पुलिस सर्विस कमीशन ऑफिस टाइप-2, लतावा हाउस, सन्नी वीला, मोरली बैंक, अमर कॉटेज, ठाकुर निवास, इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंगं और निगम विहार के आसपास वाले इलाके में पांच जनवरी, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मौसम के अनुकूल रहने पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा विद्युत उपमंडल संजौली के तहत आने वाले इलाके लक्कड बाजार, कोरीस्टोफेन, ऑकलैंड, केवी स्कूल व आसपास के इलाके में जरूरी मरम्मत के कारण पांच जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से पांच बजे तक मौसम के अनुकूल रहने पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत बोर्ड के संयुक्त निदेशक लोक संपर्क ने शहर के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।
The post बिजली बंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment