रामपुर बुशहर –राजकीय उच्च पाठशाला बख्खन में सालाना समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में खरगा पंचायत प्रधान मोती राम कश्यप बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि का टोपी व बैज पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्त्रम का आगाज किया। स्कूल मुख्याध्यापक कश्मीर चंद ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना से रंगारंग कार्यक्त्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्त्रम में छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी, किन्नौरी और कुल्लवी नाटी पेशकर सभी को झूमने पर मजबूर किया। वहीं स्कूली कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेशकर धमाल मचाया। मुख्यातिथि ने वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने सुनीता कुमारी, मनीषा, अनिता, शिवानी, अंकिता, सुमन, नीतिका, अंकिता, शिवानी, कुलदीप, आकाश डोगरा, प्रिया भारती, पायल, प्रियांश और अवांतिका सहित कई अन्य होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्षा कालदासी, मदन लाल, सुमीत भाटनू, स्वीटी शर्मा, अर्चना, पुरुषोत्तम, चंद्र बिष्ट, राकेश कालिया, गोविंद राम, सुभाष कौशल, मीना देवी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
The post बख्खन हाई स्कूल में छात्रों को किया सम्मानित appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment