शिमला में आज से बारिश-बर्फबारी के आसार, जिला प्रशासन ने बर्फ से निपटने को पूरी की तैयारियां
शिमला –जिला शिमला में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो जिला में बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मंगलवार को शिमला सहित जिला भर में बारिश व बर्फबारी रिकॉर्ड नहीं की गई। दिन भर काले बादल छाए रहने की वजह से कंपकंपी ठंड ने जरूर लोगों की चिंता को बढ़ाया। इसके अलावा शिमला में सुबह से ही शीतलहर होने की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार शिमला का न्यूनतम तापमान 1.3 दर्ज किया गया, तो वहीं अधिकतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली। जिला प्रशासन का दावा है कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद जिला शिमला में जनजीवन व यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि शिमला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों को यातायात के लिए खोल दिया गया है और फिसलन वाली काफी जगहों पर रेत फेंकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डोडराक्वार उपमंडल के लिए अभी भी सड़क यातायात के लिए बंद है, लेकिन खाद्य आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चैपाल क्षेत्र में भी अब यातायात सामान्य चल रहा है तथा फिसलन वाली जगहों पर पर्याप्त मात्रा में रेत फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि खड़ा पत्थर में बर्फ को हटा दिया गया है तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रेत फैलाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि रामपुर तथा कुमारसैन के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें वाया मशोबरा भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बाधित बिजली को ठीक करने का कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र ही सामान्य किया जाएगा।
The post ठंड प्रचंड, बर्फ फिर सिर पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment