शिमला। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रीकल डिविजन शिमला-2 के अंतर्गत आने वाले इलाके एसडीए कॉम्पलेक्स, गोयल अपार्टमेंट, फ्रेंडस कालोनी, घाटरू, आनंद काम्पलेक्स, पार्वती काम्पलेक्स, तिबतियन कालोनी, वर्मा अपार्टमेंट और आस पास वाले इलाके में खतरनाक पेडों की छंटाई के कारण 12 जनवरी, (रविवार) को 11.00 से 1.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बोर्ड लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
The post बिजली बंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment