देव सदन में नौ से 13 दिसंबर तक कार्यशाला
20 से 25 प्रतिभागी ले सकते हैं प्रशिक्षण
शिमला-आप कुल्लू में टांकरी लिपि के बारे में जान सकते हैं। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से नौ से 13 दिसंबर, 2019 तक देव सदन कुल्लू में टांकरी लिपि प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 20-25 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। टांकरी का प्रशिक्षण हरिकृष्ण मुरारी कांगड़ा तथा जगदीष कपूर मंडी द्वारा दिया जाएगा। कार्यशाला के दौरान टांकरी लिपि के इतिहास, विकास तथा स्वरूप आदि विषयों पर विषेषज्ञ विद्वानों द्वारा व्याख्यान भी दिए जाएंगे। डा. सूरत ठाकुर सदस्य हिमाचल अकादमी तथा सुनीला ठाकुर जिला भाषा अधिकारी कुल्लू कार्यशाला के संयोजक होंगे। कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों, इतिहासविदों, अनुसंधान कर्ताओं आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला के संयोजकों अथवा सचिव अकादमी से संपर्क करना होगा। सचिव अकादमी डा. कर्म सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में टांकरी, शारदा, पाबुची, चंदवाणी, पंडवाणी, भट्टाक्षरी आदि लिपियों के हस्तलेख, षिलालेख तथा पुरातात्त्विक महत्त्व के अन्य दस्तावेज उपलब्ध हैं। राजस्व रिकार्ड में अनेकों कागजात टांकरी लिपि के मौजूद हैं, परंतु उनको पढ़ने वाले विद्वान बहुत कम हैं। इसलिए कुल्लू में प्राचीन लिपि टांकरी की कार्यशाला नौ से 13 दिसंबर, 2019 तक आयोजित की जा रही है। इसके बाद शिमला तथा सिरमौर तथा प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी इन प्राचीन लिपियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अन्य जिलों के इच्छुक व्यक्ति भी भाग ले सकेंगे।
The post कुल्लू में जानें टांकरी लिपि appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment