ड्राइंग टीचर्स के पद न भरने पर सरकार के खिलाफ रोष
बिलासपुर-स्कूलों में लंबे अरसे से ड्राइंग टीचर्ज के रिक्त पद न भरे जाने से नाराज प्रदेश भर के बेरोजगार कला अध्यापकों ने रविवार को बिलासपुर में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। पूरे शहर में सैकड़ों युवाओं ने रोष रैली निकाली और सरकार से नाराजगी जाहिर की। लुहणू मैदान में प्रदेश भर के सैकड़ों बेरोजगार कला अध्यापकों ने हाथों में बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां उठाए शहर में आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने सरकार पर इस वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए चेताया कि कला अध्यापकों के खाली पद जल्द न भरे जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन जैसे कदम उठाने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। रैली को बेरोजगार कला अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, मंडी के अध्यक्ष हिमांशु चौहान, शिमला के संतोष नांटा, बिलासपुर के राकेश कुमार, हमीरपुर की अंजना व ऊना की सारिका ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश, महासचिव प्रेमदीप, संगठन सचिव रजनीश चंदेल, कोषाध्यक्ष बलवंत सिंह, सलाहकार संजू कुमारी व सोमा आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने विभिन्न श्रेणियों के 3636 खाली पद भरने को मंजूरी दी है। हैरानी इस बात की है कि प्रदेश के विभिन्न मिडल व हाई स्कूलों में ड्राइंग टीचर के 1564 पद खाली हैं, लेकिन उन्हें भरने बारे कोई फैसला नहीं लिया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2005 से 2009 तक कला प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मंजूरी दी थी। इनके माध्यम से 6000 से अधिक युवाओं ने लाखों रुपए खर्च कर दो साल का डिप्लोमा लिया था। कला अध्यापक के पद खाली होने की वजह से इस विषय के बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
The post हक को बेरोजगार शिक्षकों का हल्ला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment