प्याज की माला पहन विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट।

धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया ?। विपक्ष ने इनवेस्टर मीट को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के नेता मुकेश अगिनहोत्री नियम-67 के तहत चर्चा करने पर अड़े रहे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने विपक्ष को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन नेता विपक्ष नहीं माने, वह अपनी जिद्द पर अड़े रहे। अध्यक्ष बिंदल ने उन पर उपचुनाव प्रचार करने के आरोप पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि चर्चा करने के लिए पूरा समय विपक्ष को दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। वहीं विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। सदन में खड़े होकर कार्यवाही को पूरी तरह से रोकने का प्रयास करके नारेबाजी भी की गई। विपक्ष ने सदन में ही धरना दे दिया। उन्होंने कुर्सियां छोड़कर गैलरी में पहुंच कर नारेबाजी शुरू कर दी। एक तरफ सीएम जयराम ठाकुर प्रश्न का उत्तर देते रहे, वहीं विपक्ष का हल्ला जारी रहा। उन्होंने सदन में भी पोस्टर लहराएं, जिसमें सरकार पर निशाना साधा है। इसके बाद विपक्ष ने प्याज़ की माला पहन वाकआउट कर दिया।

The post प्याज की माला पहन विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews