युवक को महंगा पड़ा आग सेंकना, जल गया मुंह

कंडाघाट। कंडाघाट के वाकनाघाट में बुधवार रात्रि एक युवक को आग सेंकना महंगा पड़ गया । आग सेंकते समय युवक सिर के बल जलती आग में गिर गया। जिस कारण युवक का 50 प्रतिशत मुंह जल गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। जहा डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। घायल युवक सुनील उम्र 23 साल शिमला के टुटू में एक होटल में काम करता है। यह हादसा उस समय हुआ, जब सुनील अपने दोस्तों के साथ पास आग सेंक रहा था।

The post युवक को महंगा पड़ा आग सेंकना, जल गया मुंह appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment