हिमाचल की 20 धरोहरें गोद लेंगे मोदी

शिमला-हिमाचल में अब हेरिटेज टूरिज्म को विकसित करने के लिए जयराम सरकार ने नया कंसेप्ट तैयार कर दिया है। जयराम सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश की 20 हेरिटेज साइट्स को गोद लेने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में इन साइट्स को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र से निवेशक हिमाचल आएंगे। प्रदेश के ऐसे मंदिर या किला, जो प्राचीन काल से विकास को तरस रहे हैं, उन्हें अब भाषा एवं संस्कृति विभाग गोद लेगा। जिनका विकास पर्यटन विभाग के तहत होना है। प्रदेश सरकार भाषा एवं संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग ऐसी धराहरों को टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करेगी। केंद्र सरकार की योजना ‘अपनी धरोहर, अपनी पहचान’ के तहत हिमाचल की 20 धरोहरें विकसित करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जनवरी में शिमला में देश के नामी निजी कंपनियों एवं निवेशकों के साथ मंथन करेगी, जिसमें फिक्की, सीआईआई, ओबरॉय होटल ग्रुप, रेडिसन होटल ग्रुप, अंबुजा, मिन्ची, एसजेवीएनएल के साथ-साथ उद्योग जगत में अब तक नाम कमा चुकी कंपनियों को सरकार ने निमंत्रण दिया है। प्रदेश की इन 20 हेरिटेज साइट्स को विकसित करने के लिए यदि निजी निवेशक आगे आते हैं, तो उसके बाद राज्य सरकार को भी रेवेन्यू आएगा। फाइनल एग्रीमेंट होने के बाद निजी कंपनी या निवेशक से वर्ष भी तय होंगे। यानी कितने साल के लिए हेरिटेज साइट्स को चला सकते हैं? बताया गया कि प्रस्ताव फाइनल होने के बाद प्रदेश सरकार टेंडर आमंत्रित करेगी। उससे पहले भाषा एवं संस्कृति विभाग निवेशकों को साइट विजिट पर ले जाएगा। हाल ही में धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के दौरान हेरिटेज टूरिज्म  के लिए भी करोड़ों का एमओयू हो चुका है। ऐसे में अगले साल इस क्षेत्र में भी विकास की गति तेज हो सकती है।

बिजली-पानी-सड़क पहली प्राथमिकता

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिन 20 हेरिटेज साइट्स को गोद लेने जा रही है, वहां पहली प्राथमिकता बिजली, पानी और सड़क की रहेगी। हालांकि इन साइट्स में कुछेक स्थान ऐसे भी हैं, जहां तक सड़क जाती है और अधिकांश साइट्स के लिए कनेक्टिविटी नहीं हैं। इसे देखते हुए भाषा एवं संस्कृति विभाग जल्द ही पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और आईपीएच विभाग के साथ इस मसले पर चर्चा करेगा।

इन धरोहरों की अपनी पहचान

चामुंडा देवी मंदिर कांगड़ा, मगरू महादेव मंदिर छतड़ी, पराशर मंदिर मंडी, राधा कृष्ण मंदिर डाडासिबा, जानकी नाथ मंदिर जयसिंहपुर, महादेव मंदिर चंबा, कमलाह किला धर्मपुर, मृकुला देवी मंदिर लाहुल-स्पीति, फू गोंपा ताबो, परशूराम मंदिर निरमंड, चैनी कोठी मंदिर बंजार, मनू महाराज मंदिर कुल्लू, गौंदला किला लाहुल-स्पीति, कंगयूर किला कानम किन्नौर, रॉक आर्ट लाहुल-सपीति, कालका-शिमला रेलवे टै्रक, हरिपुर गांव हमीरपुर, रंजौर महल सिरमौर, सापनी किला किन्नौर

The post हिमाचल की 20 धरोहरें गोद लेंगे मोदी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews