योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा पहुंचा 38,889
सरकारी अस्पतालों में निशुल्क बांटे जा रहे ‘‘बेबी किट’’
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई ‘‘अटल आशीर्वाद योजना’’ के सफल परिणाम आना शुरू हो गए हैं। इस योजना के अंतर्गत चिकित्सा संस्थान में प्रसव कराने पर दी जाने वाली 700 रुपए की राशि के अतिरिक्त अस्पताल में जन्मे सभी नवजात शिशुओं को 1500 रुपए मूल्य की ‘‘नव आगंुतक किट’’ भी दी जा रही है। यानि राज्य के सभी नवजात जोकि सरकारी अस्पताल में जन्म लेंगे उन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।अटल आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के सभी नवजात बच्चे, जिनका जन्म अस्पताल में हुआ है उन्हें 1500 रुपए की बेबी किट निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा अब तक 38,889 से पार हो गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पहले से ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को उनके प्रसव के समय 700 रुपए की सहयाता राशि प्रदान कर रही है। पहले केवल मां को ही राशि दी जाति थी लेकिन अब नवजात शिशुओ को भी राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में 1500 रुपए की ‘‘बेबी किट’’ प्रदान की जा रही है। इसका लाभ केवल सरकारी अस्पताल में जन्में बच्चों को ही मिल सकेगा।
courtesy: CMO Himachal Pradesh
Post a Comment