शिमला – प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने मोदी सरकार पर वार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सरकारी क्षेत्र की पांच बड़ी कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में लगी है। उन्होंने कहा कि पूर्व के पांच साल विदेशों के भ्रमण पर रही सरकार के हाथ फूटी कौड़ी नहीं आई है तथा इस कार्यकाल में अब सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश में सरकार दिन-रात जुट गई है। हर जगह धनबल के बलबूते दबाव की राजनीति बनाने वाली वर्तमान केंद्र सरकार अब देश का बंटाधार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। रजनी पाटिल ने कहा कि मोदी सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को खुश करने के लिए कंपनियों की खरीद-फरोख्त में लगी हुई है। रजनी पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार यूं तो दावे करती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है, तो कंपनियों में अपनी हिस्सदेरी बेचने की नौबत क्यों आई है। ऐसे क्या कारण हैं कि देश का पूरा सरकारी ढांचा ही तहस-नहस किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी।
The post प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण में व्यस्त appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment