परीक्षाएं सिर पर और टीचर ट्रेनिंग में

राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग से प्रशिक्षण स्थगित करने को उठाई मांग

शिमला – परीक्षाएं सिर पर हैं और शिक्षकों से प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। इससे सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ये शब्द राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहे। उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों की पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि शीतकालीन स्कूलों में दिसंबर माह में सभी परीक्षाएं होनी हैं। साथ ही 10वीं व 12वीं कक्षाओं के प्री-बोर्ड एग्जाम की डेटशीट भी जारी हो गई है। यह  समय  ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए भी पढ़ाई की दृष्टि से बहुत अहम है, लेकिन शिक्षा विभाग सर्वशिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। स्कूलों से पांच-पांच शिक्षकों को एसएसए, आरएमएसए के तहत पांच दिनों का शिक्षक प्रशिक्षण देने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही शिक्षकों को एक-एक महीने के लिए नशा निवारण कार्यक्रम और अन्य कई ऐसे कार्यक्रमों में उलझाया है, जिससे न तो बच्चे अपने करिकूलम के ऊपर फोकस कर पा रहे हैं और न ही शिक्षक उन्हें परीक्षाओं के संदर्भ में सही ढंग से तैयारी करवा पा रहे हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षकों को ऐसी किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें फुल टाइम स्कूलों में पठन-पाठन के लिए मुक्त करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि होगी, तभी हम अच्छे रिजल्ट की अपेक्षा शिक्षकों से कर सकते हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि उन्हें सिरमौर व अन्य जिलों से फोन आ रहे हैं कि मंगलवार से दोबारा से पांच दिनों का प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए लगाया जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। शिक्षक नेताओं ने मांग उठाई है कि यह प्रशिक्षण तुरंत प्रभाव से बंद किए जाए।

The post परीक्षाएं सिर पर और टीचर ट्रेनिंग में appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews