पुलिस कांस्टेबल चिट्टे के साथ दबोचा

कुल्लू के ब्रौ में गिरफ्तार किया 25 वर्षीय जवान 11 ग्राम हेरोइन के साथ तीन और युवक पकड़े

कुल्लू, रामपुर बुशहर – अकसर आपने सुना ही नहीं, बल्कि देखा होगा कि खाकी के खौफ से संदिग्ध गतिविधियों से जुडे़ लोगों की टांय-टांय फिस हो जाती है, लेकिन यहां पुलिस जवान ने ऐसा दाग लगाकर वाकया ही पलट दिया। इसने प्रदेश को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरा प्रदेश जहां नशे विरुद्ध महाअभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन पुलिस का एक जवान ड्यूटी से नादारद रहकर चिट्टे जैसे नशे के दलदल में फंसे कुछ युवकों के साथ घूमने-फिरने निकल पड़ा। इसका खुलासा तब हुआ, जब जिला कुल्लू की ब्रो पुलिस ने क्षेत्र में गश्त और ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक वाहन को चैकिंग के लिए रोका गया, तो उसमें चार युवक सवार थे और 11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। इन्हीं युवकों के साथ इसी गाड़ी में यह पुलिस कांस्टेबल भी शामिल था। ऐसे में इस दलदल में फंसे कांस्टेबल ने प्रदेश में नशे के विरुद्ध चल रहा अभियान किरकिरा कर दिया। ब्रौ पुलिस की टीम ने इस मामले में सिरमौर और शिमला जिला के चार युवकों को दबोचा है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि ब्रौ पुलिस की टीम ब्रौ थाना के अंतर्गत आते बजीर बाबड़ी क्षेत्र के पास गश्त थी। इसी दौरान एक टेंपरेरी नंबर की कार को तलाशी के लिए रोका और तलाशी कर उसमें 11 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आगामी कार्रवाई जारी रखी है। पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। जिला में नाकाबंदी और गश्त बढ़ा दी गई है। नशे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

निलंबन की तलवार लटकी

हेरोइन के साथ पकड़े गए चार आरोपियों में 31 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी  सिरमौर, 28 वर्षीय रविंद्र कुमार निवासी सिरमौर, 25 वर्षीय लक्ष्य चौहान निवासी शिमला और 43 वर्षीय नारायण सिंह निवासी सिरमौर शामिल हैं। कार और हेरोइन भी कब्जे में ले ली गई है। उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी में पाया गया है कि हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए चार युवकों में 25 वर्षीय लक्ष्य चौहान वर्तमान में पुलिस कांस्टेबल है और शिमला के कैथू में तैनात था और कुछ दिन से ड्यूटी से अनुपस्थित था। लिहाजा, अब पुलिस कांस्टेबल पर निलंबित की तलवार भी लटक गई है।

The post पुलिस कांस्टेबल चिट्टे के साथ दबोचा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews