प्रदेश में यूपी की कंपनी पालेगी ट्राउट

लखनऊ की फर्म ने मत्स्य विभाग के साथ किया एमओयू

बिलासपुर –यूपी की एक नामी फर्म हिमाचल में मत्स्य क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी में है। इस बाबत हाल ही में मत्स्य विभाग के साथ फर्म का एमओयू भी साइन हुआ है। फर्म सोलन जिला के नालागढ़ में निवेश करने की इच्छुक है और ट्राउट प्रजाति की मछली का प्रोजेक्ट लगाना चाहती है। अभी तक इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, क्योंकि फर्म उत्तराखंड में ही संभावनाएं तलाश रही है। ऐसे में यदि फर्म हिमाचल में निवेश का निर्णय लेती है, तो निजी क्षेत्र में ट्राउट का पहला प्रोजेक्ट स्थापित होगा, जिससे बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जानकारी के मुताबिक लखनऊ की एक फर्म ने हिमाचल में निवेश की इच्छा जताई है। फर्म हिमाचल में सात करोड़ का निवेश करना चाहती है। हालांकि यह फर्म पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी उपयुक्त जमीन की तलाश कर रही है। यदि वहां उपयुक्त जमीन उपलब्ध होती है, तो हिमाचल में निवेश का निर्णय बदल सकता है। विभाग फर्म की हां का इंतजार कर रहा है और इसके बाद ही आगामी कार्यवाही शुरू की जाएगी। गौर हो कि विभाग का नालागढ़ में कॉर्प मछली का एक बड़ा फार्म भी कार्यरत है। उधर, मत्स्य विभाग के निदेशक सतपाल मेहता ने माना कि लखनऊ की एक नामी फर्म ने हिमाचल में निवेश की इच्छा जताई है। इसके लिए बाकायदा एमओयू भी साइन किया गया है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि फर्म हिमाचल व उत्तराखंड में से किसी एक जगह ट्राउट प्रोजेक्ट लगाने की इच्छुक है। दोनों ही जगहों पर संभावनाओं की तलाश कर रही है।

The post प्रदेश में यूपी की कंपनी पालेगी ट्राउट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews