सुंदरनगर में नौकरी का झांसा देकर किया बलात्कार, आरोपी फरार
सुंदरनगर –उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली दुर्गम एक ग्राम पंचायत के उपप्रधान पर एक महिला के साथ बलात्कार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय पीडि़ता महिला ने ग्राम पंचायत के उपप्रधान पर नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने का सुंदरनगर पुलिस थाना में आकर शिकायत दर्ज की गई है। पीडि़ता के अनुसार उसका पति होटल में बतौर वेटर कार्य करता हैं। उसने कहा कि बीते 24 अगस्त को वह जब ग्राम पंचायत के जरनल हाउस के दौरान हिमाचली सर्टिफिकेट बनाने पंचायत घर गई थी। वहां पर मौजूद उपप्रधान को महिला ने अपना फोन नंबर दे दिया। पीडि़ता के अनुसार 26 अगस्त को आरोपी ने उसे फोन कर नौकरी दिलाने की बात कही। 30 अगस्त को आरोपी ने उसे फिर फोन कर नौकरी के बारे में बताया। जब वह वहसं पहुंची तो आरोपी ने उसे एक कागज लाने के लिए सुंदरनगर बस स्टैंड के पास एक होटल में जाने को कहा। होटल के मैनेजर ने महिला को कमरे में बैठकर उपप्रधान का इंतजार करने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद आरोपी कमरे में आया और उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर प्रकाश चंद का कहना है कि पीडि़ता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता का मेडिकल करवाया जा रहा है। कोर्ट के समक्ष पीडि़ता का बयान जल्द दर्ज करवाया जाएगा। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post उपप्रधान ने लूटी महिला की आबरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-2/
No comments:
Post a Comment