जांच में सामने आई अनियमितताएं, 280 करोड़ रुपए की राशि हुई है खर्च, तीन और सड़कों के निर्माण में गड़बड़ की शिकायत
शिमला -हमीरपुर-कंदरौर सड़क के निर्माण में अनियमितताएं हुई हैं। सड़क निर्माण में घपलेबाजी की आशंकाओं को लेकर एक शिकायत सरकार को मिली थी, जिसकी शुरुआती जांच में अनियमितताएं सामने आई हैं। इस मामले में अब कई लोग नपेंगे। गौर हो कि हमीरपुर-कंदरौर सड़क पर 280 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और यह राशि केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई थी। इस राशि को करीब 45 किलोमीटर में खर्च किया गया, वहीं 11 पुलों के निर्माण के अलावा अन्य कार्य किए जाने थे। सरकार के क्वालिटी कंट्रोल विंग ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में इस कार्य में अनियिमितता बरते जाने की बात कही गई है। इस मामले में आने वाले दिनों में अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर-कंदरौर सड़क के अलावा सरकार को तीन अन्य सड़कों को लेकर भी शिकायतें मिली हैं। इसमें किन्नौर जिला की पोवारी को जोड़ने वाली सड़क है, जिसमें गुणवत्ता को लेकर समझौता किया गया है। दूसरी सड़क चंबा-भरमौर है, जो सीमाई क्षेत्र के साथ लगती है। इस सड़क के निर्माण में भी अनियमितता संबंधी शिकायत मिली है। इतना ही नहीं, ऊपरी शिमला की लाइफ लाइन कही जाने वाली ठियोग-हाटकोटी सड़क पर बने सात पुलों के अलावा कई अन्य तरह की शिकायतें विशेष दस्ते को मिली हैं। वहीं, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव एवं क्वालिटी कंट्रोल देख रहे आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू का कहना है कि हमीरपुर-कंदरौर सड़क के अलावा अन्य सड़कों से संबंधित जो शिकायतें मिली हैं, उनकी सरकार जांच करवाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण के अलावा दूसरे विभागों में क्वालिटी कंट्रोल से समझौता करने के मामलों में जांच होगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
संजय कुंडू ने संभाली नई जिम्मेदारी
उधर, आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू ने भी अपना नया कार्यभार संभाल लिया है। उन्हेें मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव लगाया गया है। डा. श्रीकांत बाल्दी की जगह कुंडू ने यह दायित्व संभाला। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह बखूबी निभाएंगे। सरकारी काम में पारदर्शिता रहे इसे सुनिश्चित करने पर उनका फोकस रहेगा।
The post हमीरपुर-कंदरौर सड़क में घपला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%98-2/
No comments:
Post a Comment