मंडी – नगर परिषद से सुहड़ा मुहल्ले में शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट कर क्षेत्र में शांति भंग करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। रात भर थाने की हवा खाने के बाद गुरुवार सुबह उसे न्यायालय में पेश करने पर उसे चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अपने पति की मारपीट से तंग एक महिला ने बुधवार रात आठ बजे के लगभग गांधी चौक पर बच्चों सहित आकर रोना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस तक पहुंचाई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को दबोच लिया। आरोप है कि विवेक कुमार शराब के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा। किसी बात को लेकर पहले पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। उसके बाद आरापी ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबे से आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हो गए। बाद में महिला ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत की। पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंच कर शांति भंग कर रहे व्यक्ति को थाने ले गई। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे रिहा कर दिया गया है।
The post पत्नी को पीटने वाले की हवालात में गुजरी रात appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%b5%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment