शिमला –जन समस्याएं ऑन दि स्पाट निपटाने के लिए जयराम सरकार ने जून, 2018 में जनमंच की शुरूआत की, जिसे एक साल पूरा हो चुका है। अभी तक 16 जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिनमें से 15 जनमंच का ब्यौरा आ चुका है। खुलासा हुआ है कि जनमंच पर अभी तक दो करोड़ 72 लाख 94 हजार 696 रुपए खर्च हुए हैं। हालांकि अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते जनमंच कार्यक्रम नहीं हुए। जिस तरह से अभी तक दो करोड़ से अधिक का खर्चा आ चुका है, उससे साफ है कि जनमंच पर औसतन 18 लाख रुपए खर्चा आ रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के मुताबिक अब तक 139 क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम हुए। एक जगह जनमंच कार्यक्रम आयोजित करवाने पर औसतन एक लाख 96 हजार से अधिक का खर्चा आ रहा है। यानी प्रदेश सरकार हर महीने जनमंच कार्यक्रमों पर 18 लाख से अधिक रुपए खर्च कर रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार अब तक हुए खर्चे का ऑडिट करवाएगी। गौरतलब है कि जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति में पिछले साल अक्तूबर माह के बाद जून तक जनमंच कार्यक्रम नहीं हुए, जबकि जिला कांगड़ा और मंडी में पिछले साल हर महीने दो-दो बार जनमंच सजते रहे। चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा अब तक हुए जनमंच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने प्रदेश के नौ जिलों में समीक्षा बैठक कर चुके हैं।
The post जनमंच पर खर्च कर डाले दो करोड़ रुपए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment