माननीयों का टीए-डीए बढ़ाने के मुद्दे पर बोले कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू
शिमला -वेतन, भत्तों के मामले में विधायकों की पीड़ा को सदन के सामने रखने वाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सफाई दी है। सुक्खू ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए टीए-डीए बढ़ाने संबंधी विधेयक पर चाहते तो वह भी अपना मुंह बंद रख सकते थे, लेकिन विधायकों की वर्तमान व वास्तविक स्थिति पर बोलना जरूरी था। विधेयक पर चर्चा के दौरान मेरी भावना विधायकों की चुनौतियों को उठाने की थी, भत्ते बढ़ाने की नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए विधेयक पर चर्चा इसलिए आवश्यक थी, ताकि जनता को सच्चाई पता चल सके। एक विधायक को वेतन तो मात्र 55 हजार रुपए मिलता है, बाकी तो भत्ते मिलते हैं, जो कि जनता का काम करने के लिए ही खर्च किए जाते हैं। विधायक का कार्यालय खर्च ही रोजाना का दो से अढ़ाई हजार रुपए आ जाता है। उन्होंने विधेयक पर जनता की जानकारी के लिए ही सदन में चर्चा की। श्री सुक्खू ने कहा कि सरकार विधायकों को गाड़ी दे, ड्राइवर, पेट्रोल, ऑफिस व विधानसभा दौरे पर आने वाले सभी लोगों को खर्च उठा ले तो विधायकों को कोई भत्ते देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वैसे भी अधिकतर विधायक यात्रा भत्ता क्लेम नहीं करते हैं। बीते वर्ष सरकार के मात्र 15 लाख रुपए यात्रा भत्ते पर खर्च हुए। गौर हो कि ऐसा पहली बार हुआ कि भत्तों में वृद्धि संबंधी विधेयक पर सदन में चर्चा हुई, उसके बाद विधेयक पारित हुआ। अभी तक यह विधेयक बिना चर्चा के ही पारित होते आए हैं। विधायक बोलने से कतराते रहते थे और जनता में उनकी छवि दागदार बनी रहती थी। सुक्खू के अनुसार वह यह भी बताना चाहते हैं कि यात्रा भत्ता ठीक वैसी ही सुविधा विधायकों के लिए हैं, जैसे कर्मचारियों को यात्रा करने पर एलटीसी मिलती है।
कोई विधायक सैलरी नहीं छोड़ना चाहता
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में पूर्व वरिष्ठ मंत्री विद्या स्टोक्स ही एकमात्र नेता थीं, जो केवल एक रुपए वेतन लेती रहीं। वर्तमान में 68 विधायकों में ऐसा कोई नहीं, जो वेतन छोड़ रहा हो। इन सब बातों के मद्देनजर ही वह संकल्प लाए थे कि विधायकों को हर साल अपनी संपत्ति व देनदारियां सार्वजनिक करने के साथ ही आय के स्रोत भी बताने चाहिएं, ताकि विधायकों की वास्तविक स्थिति जनता के सामने आ जाएगी।
The post विधायकों की चुनौतियां सामने लाना चाहता था appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment