राजभवन में विदाई समारोह, धर्मपत्नी सत्यावती मिश्र भी पहुंचीं
शिमला – राज्यपाल कलराज मिश्र के सम्मान में शुक्रवार को राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर लेडी गवर्नर सत्यावती मिश्र भी उपस्थित थीं। राज्यपाल ने राजभवन स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के कर्मचारियों ने अपने कार्य में समर्पण और मेहनत से उन्हें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी के साथ वह हिमाचल से जा रहे हैं, लेकिन यहां मिले स्नेह और अपनेपन से उन्हें नई ऊर्जा मिली है, जो उन्हें और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि यहां संबंधों के आधार पर उन्हें लगा कि औपचारिकता नहीं है और लोगों में अपनापन है, लगाव है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राज्यपाल कलराज मिश्र तथा लेडी गवर्नर को सम्मानित किया। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने राजस्थान के गवर्नर के रूप में नई जिम्मेदारी के लिए कलराज मिश्र को राजभवन स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अन्य अधिकारियों ने भी विचार रखे।
The post गवर्नर कलराज मिश्र को फेयरवेल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%af/
No comments:
Post a Comment