शिमला -निवेश के लिए इन्वेस्टर मीट से पहले होने वाली मिनी कॉनक्लेव की रणनीति बनाने को शिमला में चार सितंबर को बैठक होगी। राज्य के नए मुख्य सचिव डा.श्रीकांत बाल्दी यह बैठक लेंगे, जिन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया है। बतौर सीएस इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के लिए यह उनकी पहली बैठक होगी। हालांकि डा. श्रीकांत बाल्दी शुरुआत से इससे जुड़े हुए हैं और समय-समय पर अधिकारियों से चर्चा करते रहे हैं, लेकिन अब वह मुख्य सचिव बन चुके हैं, लिहाजा इस नाते यह अहम बैठक होगी। यह बैठक अहम इसलिए है, क्योंकि नवंबर से पहले यहां इसी महीने दो जगह मिनी कॉनक्लेव करवाए जा रहे हैं। यह मिनी कॉनक्लेव मनाली और शिमला में होंगे। मनाली में 11 सितंबर तथा शिमला में 12 सितंबर को यह आयोजन किया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए अधिकारी रणनीति बनाएंगे। प्रदेश सरकार ने मनाली और शिमला को इसके लिए इसलिए चुना है, क्योंकि यह देश-विदेश में मशहूर स्थल हैं और यहां निवेशक आना भी चाहते हैं। ऐसे में इन स्थानों पर निवेशकों को बुलाकर उनसे अच्छे माहौल में इन्वेस्टर मीट के लिए चर्चा हो सकेगी। प्रदेश के नए मुख्य सचिव विभागों से इन मिनी कॉनक्लेव के लिए उनकी रणनीति के बारे में जानेंगे और सरकार क्या चाहती है, इस पर विस्तार से बात की जाएगी। हिमाचल के लिए यह आयोजन अहम है, लिहाजा इसमें कोई कसर न रहे, इसके लिए बेहतर योजना बनानी जरूरी हैं। विभागीय अधिकारियों को कहा गया है कि वह मिनी कॉनक्लेव में आने वाले निवेशकों की विस्तृत जानकारी दें। किन-किन सेक्टर के निवेशक यहां आ रहे हैं, इस पर चर्चा की जाएगी।
मनाली-शिमला बुलाए निवेशक
मनाली में अलग और शिमला में अलग सेक्टर के निवेशकों को बुलाया गया है, ताकि सभी से अलग-अलग विषयों पर चर्चा हो सके। इसके बाद प्रदेश के अधिकारी दूसरे शहरों में भी जाएंगे। इसी महीने यह प्रक्रिया पूरी की जानी है, जिसके बाद सरकार उपचुनाव में व्यस्त रहेगी और फिर नवंबर में यहां इन्वेस्टर मीट की जानी है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में भी रोड शो किया था, जिसके बाद विधानसभा सत्र में सरकार व्यस्त रही। मिनी कॉनक्लेव में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह मौजूद रहेंगे। आठ विभागों के अधिकारी दोनों जगह जिम्मेदारियां निभाएंगे।
The post मिनी कॉनक्लेव के लिए कल राजधानी में बनेगी रणनीति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment