Sunday, September 8, 2019

प्रोमोट बीएमओ से मांगा एक पद का विकल्प

शिमला – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रोमोट किए ब्लॉक मेडिकल अफसरों से पो्रमोशन को लेकर एक पद का विकल्प  मांगा है। संबंधित पदोन्नत हुए बीएमओ प्रदेश के मेडिकल कालेजों और विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को देख रहे हैं। जारी अधिसूचना में प्रोमोट बीएमओ को कहा गया है कि प्रोमोशन का एक चैनल चुनें और दो दिन के भीतर यह बताया जाए कि किस पद पर संबंधित डाक्टर प्रोमोशन लेने वाले हैं। प्रोमोशन चैनल दो विकल्प में से एक ही चुनना तय होता है। हालांकि कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार ने जिन डाक्टर्स की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पद पर प्रोमोशन की है, उनमें बहुत पहले ही प्रोमोट हो चुके हैं। 46 डाक्टर में रमेश चंद डोगरा, डा. सतीश कुमार, डा. अनुपमा सिंह, डा. कविता शर्मा, डा. अमित रंजन, डा. कविंद्र लाल, डा. सरिता शर्मा, डा. प्रेम भारद्वाज, डा. विनोद संगल, डा. चमन ठाकुर,  डा. जितेंद्र, डा. मुक्ता रसतोगी, डा. अनुपमा, डा. विवेक मोदगिल, डा. सुभाष चंद, डा. नीलम शर्मा, डॉ भवंर सिंह राठौर, डॉ रजनीश सूद, डॉ नवदीप राज, डॉ आंनदी, डॉ पीयूष, डॉ शेखर, डॉ विवेश सूद, डा. उपासाना, डा. पंकज, डा. भागवत, डॉ प्रीती सूद, डॉ हंस राज, डॉ दिलबर, डॉ अतुल भारद्वाज, डॉ राकेश रोशन भारद्वाज, डा. सुमित दुबे, डा. जासा राम, डा. राकेश कुमार, डा. रामलाल, डा. रूबी, डा. ब्रिजश शर्मा, डा. प्रवीण भाटिया, डा. अरविंद, डॉ रीचा महरौत्रा, डा. संजय कुमार, डा. अरविंद टंडन, डा. यशोदा आंदन, डा. मोहन शमिल हैं। इन्हें बताना होगा कि वे किस प्रोमोशन चैनल में रहना चाहते हैं।

The post प्रोमोट बीएमओ से मांगा एक पद का विकल्प appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%9f-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%93-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment