Thursday, September 5, 2019

कांग्रेस का आरोप, सरकार की शह से पल रहा शराब माफिया

ऊना – जिला ऊना में दो शराब फर्मों द्वारा करीब पौने तीन करोड़ की कथित धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस ने सरकार व आबकारी एवं कराधान विभाग पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व विधायक सतपाल रायजादा ने सरकार पर भी शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया, वहीं आबकारी एवं कराधान विभाग पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करने आरोप जड़ा। इस मसले को लेकर बुधवार को दोनों नेताओं ने ऊना स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिला में शराब माफिया दनदना रहा है और चंद लाइसेंस होल्डर्ज ने सरकार के साथ करोड़ों का घोटाला किया है, जिससे साफ पता चलता है कि माफिया के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि साइबर ट्रेजरी में भी यह साफ हुआ है कि फर्जी ई-चालान के माध्यम से हेराफेरी की गई है। इस संबध में एक्साइज विभाग के उपायुक्त प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो फर्मों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद जांच करवाई गई है और अभी 30 अगस्त को ही साइबर ट्रेजरी से फर्जी चालान के जरिए धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। मामले में एफआईआर की तैयारी शुरू कर दी गई है।

The post कांग्रेस का आरोप, सरकार की शह से पल रहा शराब माफिया appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment