Tuesday, September 3, 2019

90 फीसदी विधायक नहीं खर्च पाते अढ़ाई लाख भत्ता

धर्मशाला -विधायकों के यात्रा भत्ते को लेकर प्रदेश की जनता में पनप रहा रोष देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान जारी किया है। धर्मशाला दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि विधायकों का मात्र यात्रा भत्ता बढ़ाकर चार लाख रुपए किया गया है, जो कि पूर्व में अढ़ाई लाख रुपए था। सीएम ठाकुर ने बताया कि अढ़ाई लाख की राशि भी 90 प्रतिशत विधायक खर्च नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि हर माह विधायक के खाते में ट्रांसफर नहीं की जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले विधायक को अपनी जेब से पैसा खर्च करना होगा, जिसके बाद उसे टिकटों का ब्यौरा देकर बिल भरना होगा। इसके बाद ऑडिट टीम बिल और टिकटों का रिव्यू करेगी, जिसके बाद सही पाए जाने पर ही राशि जारी की जाती है। गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के यात्रा भत्तों में बढ़ोतरी का विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया था, जिसके बाद जनता में भारी रोष देखने को मिल रहा था। इस विधेयक के खिलाफ सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में सभी वर्गों के लोग खुलकर विरोध कर रहे थे। सोशल मिडिया पर इन दिनों हर तीसरी पोस्ट व मैसेज इस विधेयक के खिलाफ था, जिसके बाद सीएम जयराम ने यह बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हमें प्रदेश के पैसे की चिंता है। हम जनता के पैसे की एक पाई भी फालतू में खर्च नहीं होने दे सकते हैं।

हां, मैं हूं तो जमींदार ही

जिला कांगड़ा के विधायक अर्जुन सिंह के खिलाफ शरारती तत्त्वों ने जवाली में भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर पोस्टर लगा दिए थे, जिसमें विधायक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया था। विधायक ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पोस्टर तो सही ही थे, मैं ज़मींदार हूं और जिन लोगों ने यह करवाया होगा, उनसे अमीर मैं हो नहीं सकता, तो गरीब भी हूं।

 

The post 90 फीसदी विधायक नहीं खर्च पाते अढ़ाई लाख भत्ता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/90-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment