शिमला – राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 16 सितंबर को होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। खास कर विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए नौकरियों को पिटारा भी खोलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए आरएंडपी रूल के ड्राफ्ट को अंतिम मुहर लगाएगी। हालांकि गत आठ अगस्त को हुई कैबिनेट मीटिंग में ऐसे पदों को भरने के लिए आरएंडपी रूल में संशोधन करने का फैसला हुआ था, लेकिन अभी विभागीय स्तर पर ड्राफ्ट तैयार हुआ है। इसके साथ-साथ विदवाओं की बेटियों को नर्सिंग कालेजों में आरक्षण देने एवं मेरिटोरियस स्कॉलरशिप मसले पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लोकायुक्त के पद को भरने के लिए विज्ञापन जारी करने बारे भी चर्चा होगी। कैबिनेट की इस बैठक में जनमंच कार्यक्रमों की समीक्षा भी होगी।
The post 16 को मंत्रिमंडल की बैठक, होंगे अहम फैसले appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/16-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82/
No comments:
Post a Comment