गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय रामपुर में छात्र संगठनों ने सजाए मार्गदर्शन केंद्र, नए छात्रों को अपने पक्ष में करने की कवायद
रामपुर बुशहर –रामपुर कालेज में छात्र संगठन छात्रों को रिझाने में जुट गए हैं। गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय रामपुर में छात्र संगठनों ने नए छात्रों को रिझाने के लिए कुछ इस तरह के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हंै। हो भी क्यों न, जो भी छात्र कालेज के शुरू के दिनों में जिस संगठन से जुड़ जाता है वह भविष्य में उसी संगठन का वोट बैंक साबित होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे बड़ी संख्या वाले इस कालेज में छात्र संगठनों ने मार्ग दर्शन केन्द्र खोल दिए है। कालेज के खुलने के पहले दिन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, एनएसयुआई व एसएफआई ने मार्गदर्शन केंद्र खोलकर नए छात्रों को दाखिला संबंधी जानकारी देनी शुरू कर दी है। छात्र संगठन पहले दिन ही नए छात्रों को अपने संगठन में शामिल करने की चाह में डट गए हंै। कालेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से सभी छात्र संगठन नये छात्रों को अभी से रिझाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पीजी कॉलेज रामपुर में एबीवीपी की रामपुर इकाई ने कालेज में मार्गदर्शन केंद्र लगाया। एबीवीपी इकाई सचिव उपासना ने कहा कि बुधवार को इकाई ने 108 विद्यार्थियों का दाखिला करवाया। वहीं एसएफआई इकाई ने भी मार्गदर्शन केंद्र खोलकर नए छात्रों को रिझाने के प्रयास तेजकर दिए हंै। इकाई ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की मदद के लिए एसएफआई इकाई द्वारा रामपुर कालेज में मार्ग दर्शन केंद्र लगाया गया है, ताकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कतें न झेलनी पड़े। एसएफआई रामपुर कॉलेज में दाखिले के अंतिम दिन तक मार्गदर्शन केंद्र लगाएगा। नए सत्र में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 24 जून तक चलेगी। प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट लिस्ट 24 से 27 जून को जारी की जाएगी। इसके बाद 28-30 जून तक फीस जमा की जाएगी। दूसरी और एनएसयुआई भी नए छात्रों का मार्गदर्शन करने में जुटी हुई है। एनएसयुआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल सोनी ने कहा कि एनएसयुआई इकाई छात्रों को पढ़ाई के मकसद से अपने संगठन में जोड़ती है। सोनी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे में एनएसयुआई इकाई कालेज में शिक्षा के माहौल को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रही है। इस मौके पर एनएसयुआई इकाई की तरफ से अध्यक्ष शालु ठाकुर, उपाध्यक्ष सूरत, नुतेश, डिंपल मौजूद रहे।
The post मे आई हैल्प यू, छात्रों को रिझाने में जुटे छात्र संगठन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment