पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा, लोकसभा चुनाव में संगठन की कमजोरी भी हारने का मुख्य कारण
ठियोग -प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि भले ही कांग्रेस लोकसभा का चुनाव हारी है, लेकिन विपक्ष की भूमिका पूरी तरह से निभाई जाएगी। संगठन के अंदर जो भी कमियां है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने माना है कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में आरएसएस व भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर चुनाव को एक अभियान की तरह लिया, उसमें कांग्रेस पीछे रही और कई जगह पर कार्यकर्ताओं ने सक्रियता नहीं दिखाई जिसकी वजह से हिमाचल में सभी चारों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव हार गए। बुधवार को ठियोग में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में चुनाव मुद्दों के आधार पर नहीं बल्कि राष्ट्रवाद पर लड़ा है। राहुल गांधी को निशाना बनाकर पूरे चुनाव में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोची समझी प्लांनिंग के तहत चुनाव में उतरी और चुनाव के दौरान कई जगह किसानों को किसान सम्मान निधी का पैसा भी डाला गया, जिसका लाभ भाजपा को चुनाव में मिला। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने भी निष्पक्ष तरीके से अपना काम नहीं किया। इस दौरान कार्यक्त्रम में प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कंवर जिला शिमला ग्रामीण के उपाध्यक्ष जेपी वर्मा, महासचिव विवेक थापर, पूर्व मंडल महासचिव रमेश हेटा, वीरेंद्र वर्मा, रोहित वर्मा, राजेश वर्मा, इंद्रजीत सिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
The post संगठन की कमियों से भी हारी कांग्रेस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment