बंजार हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने जटिल की प्रक्रिया, पहले आईटीआई के स्पेशलिस्ट पैनल से लेना होगा सर्टिफिकेट
शिमला -कुल्लू के बंजार बस हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने हैवी व्हीकल की लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को जटिल कर दिया है। इसके तहत अब आरटीओ और एमवीआई लाइसेंस नहीं बनाएंगे। बल्कि लाइसेंस बनाने के लिए थर्ड पार्टी सर्र्टिफिकेशन जारी किया जाएगा। यह थर्ड पार्टी आईटीआई के संबंधित स्पेशलिस्ट होंगे। लाइसेसं बनाने के लिए इनका एक पैनल बनाया जाएगा। ड्राइविंग टेस्ट के बाद ही थर्ड पार्टी लाइसेंस बनाने के लिए अपना सर्टिफिकेट जारी करेंगे और उसके बाद लाइसेंस बनेंगे। आरटीओ और एमवीआई पहले की तरह ड्राइविंग टेस्ट ले सकते है। सरकार और विभाग के ध्यान में मामला आया है कि कई ड्राइविंग स्कूलों में लाइसेंस और सर्टिफीकेट बनाने के लिए गलत तरीकों को अपनाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है। इस नई व्यवस्था को शुरू करने के बाद ड्राइविंग स्कूल की ओर से जारी किए जाने वाला सर्टिफिकेट किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगा, जिनके पास भी ड्राइविंग स्कूल का प्रमाणपत्र होगा वह रद्द कर दिया जाएगा। अभी यह व्यवस्था विभाग भारी वाहनों के लिए जारी किए जाने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया में अपनाएगा। इसके बाद दूसरे छोटे वाहनों के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा। विभाग शीघ्र भारी वाहनों के नए लाइसेंस बनाने की इस नई व्यवस्था को लेकर अधिसूचना जारी करेगा। नोटिफिकेशन हो जाने के बाद बड़े वाहनों को थर्ड पार्टी की ओर से सर्टीफिकेट जारी होने के बाद ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे, ताकि वाहनों हादसों की सख्यां पर अंकुश लगाया जा सके।
मान्य नहीं होगा ड्राइविंग स्कूल सर्र्टिफिकेट
परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानियां ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हैवी व्हीकल लाइसेंस बनाने के लिए थर्ड पार्टी सर्टीफिकेशन जारी किया जाएगा। ड्राइविंग स्कूल का सर्र्टिफिकेट मान्य नहीं होगा। विभाग शीघ्र इसकी अधिसूचना जारी करेगा।
The post आरटीओ-एमवीआई नहीं बनाएंगे हैवी लाइसेंस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%93-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment