ओवरलोडिंग…आखिर शर्म इन्हें क्यों आती नहीं

शिमला —शिमला में ओवरलोेडिंग को सुधारने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़े-बड़े दावे तो किए जातेे रहे हैं, मगर शहर मेंं व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है।  निजी बसों में जमकर ओवरलोडिंग हो रही है। कमाई करने के लिए निजी बस आपरेटर बसों में ओवरलोडिंग कर ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो कभी भी बडे़ हादसे का कारण बन सकता हैै। हालांकि हादसे के बाद प्रशासन सड़कों पर उतर कर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई अमल मेंं जरूर लाता है, मगर कुछ दिनों बाद फिर से वही हालात कायम हो जाते हैं। बसों में रोजाना ओवरलोडिंग होती है, मगर इस पर कार्रवाई करनेे वाला कोई नजर नहीं आता है। शिमला मंेे निजी बसें लगातार बिना किसी की परवाह किए ओवरलोडिंग सवारियां बिठाकर सरेआम कानून की धज्जियांं उडाते हैं। शहर की अधिकतर बसों में ओवरलोडिंग हो रही हैै, लेकिन, इनको रोकने वाला कोई नहीं है। शहर में आए दिन बसों में ओवरलोडिंग देखी जा सकती है। निजी बसों में ओवरलोडिंग कमाई का जरिया बनता जा रहा है। ऐसे मंे बस आपरेटरों की मनमानी व प्रशासन की लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। हादसाें से नहीं लिया जा रहा सबक

कुल्लू में बीते गुरुवार को निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में भी ओवरलोडिंग थी। इस हादसे में 36 लोेगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, लेकिन इस तरह के हादसों से भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। शिमला में शुक्रवार को निजी बसों में ओवरलोडिंग देखी गई। मगर इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नही दिखा।

बसों में स्टीरियो की धुनें

शिमला मेंं निजी बसों में बेेरोकटोक स्टीरियो का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि पूर्व में शिमला में पुलिस ने बसों में स्टीरियो के विरूद्ध अभियान चलाया था, मगर मौजूदा समय में फिर से बसों मेंं स्टीरियो का प्रयोग किया जा रहा है।

The post ओवरलोडिंग…आखिर शर्म इन्हें क्यों आती नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews