रिज पर मुख्यमंत्री ने किया प्राणायाम

शिमला—अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुयमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला ने रिज पर योग किया। इस दौरान आचार्य देवव्रत और जयराम ठाकुर ने जनता को स्वस्थ शरीर और निरोग रहने के लिए योग की क्रियाएं करने   का ंसदेश दिया। रिज पर आयोजित इस कार्यक्रम में ढली स्कूल के विशेष बच्चों ने भी योग की कई क्रियाएं कर कार्यक्रम में शोभा बढ़ाया। इसी तरह से राजधानी के शिक्षण संस्थानों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया। सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अभिभावकों व छात्रों ने सामूहिक योग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलग में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों सहित सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने मिलकर 3 घंटे तक विद्यालय प्रांगण में प्राणायाम व योगासन किये। इस योग शिविर में सभी ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया।  प्रवक्ता मनोहर ठाकुर ने बच्चों को योग की कुछ महत्वपूर्ण क्रियांऐं व आसन करवाएं तथा उनसे होने वाले लाभ से उन्हें अवगत करवाया। इससे पहले स्थानीय लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए स्वयंसेवियों ने एक रैली निकाली। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर के परिसर में पंजाब नैशनल बैंक अंचल कार्यालय शिमला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया गया।  जिसमें अंचल कार्यालय मंडल कार्यालय के समस्त स्टाफ  सदस्यों एवं पोर्टमोर विद्यालय की  छात्राओं एवं स्टाफ ने भाग लिया।

The post रिज पर मुख्यमंत्री ने किया प्राणायाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews