रामपुर बुशहर—काफी समय से शिथिल पड़ा नगर परिषद् हरकत में आ गया है। तहसीलदार रामपुर विपिन ठाकुर ने नगर परिषद् के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास तेज कर दिए है। इसी कड़ी में बंद पड़ी नालियों को खोला जा रहा है। स्थिति ये है कि जबसे नालियों के उपर ढक्कन लगे है तबसे आज दिन तक इसकी न तो किसी ने सफाई की और न ही इसकी सुध ली। ऐसे में ये नालियां पूरी तरह से बंद हो चुकी है। ऐसे में बंद पड़ी नालियां बरसात में गंदगी को मुख्य रास्तों में बहा सकती है। इसे भांपते हुए ईओ विपिन ठाकुर ने जल्द से जल्द इस बंद पड़ी नालियों को पूरी तरह से साफ करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद पहले चरण में चौधरी अड्डे में नालियों को खोला जा रहा है। इन नालियों में लोहे के ढक्कन लगे हुए है। जिसे खोलकर सफाई करना खासा मशक्कत भरा है। गुरूवार को पूरा दिन नगर परिषद् के सफाई कर्मचारी यहां पर सफाई करते दिखे। ईओ विपिन ठाकुर ने कहा कि सभी बंद पड़ी नालियों को खोला जाएगा। ताकि बरसात से पहले सभी नालियों को साफ रखा जाए और बरसात वार्डों में गंदगी न फैलाए। उन्होंने कहा कि ये कार्य शहर को स्वच्छ रखने के लिए बहुत ही आवश्यक था। इस कड़ी में शहर की बंद पड़ी नालियों को खोला जाएगा।
The post रामपुर में बंद नालियों का इलाज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment