शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक आवासीय विद्यालय हिम रश्मि परिसर विकासनगर शिमला में शुक्रवार को 5 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित ‘ठाकुर राम सिंह छात्रावास’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती के उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद खेतान ने की। कार्यक्रम में सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड से निदेशक कार्मिक गीता कपूर, डीपी कौशल तथा मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने पूर्णाहुति कर छात्रावास का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय छात्रावास निर्माण के लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा 2 करोड़ 34 लाख रुपए के सहयोग से पूरा किया गया। सुविधा संपन्न इस छात्रावास में कुल 150 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान देश ही नहीं विदेशों में भी ऐसे विद्यालय खड़े कर रही है, जो समाज में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में भव्य भवनों में आधुनिक सुविधाओं सहित संस्थान प्रारंभ किए गए हैं परंतु ये संस्थान भी शिक्षा तो दे रहे हैं पर वह शिक्षा को न तो अपने संस्कारों से न देश से और न ही अपने धर्म से जोड़ पा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिरों के द्वारा शिक्षा और संस्कार पर भी बल दिया जा रहा है। इस दृष्टि से विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान बहुत ही अच्छा कार्य कर रहीे है। सामाजिक कार्य के लिए काम करने वाले संगठनों का साथ समाज भी दे रहा है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिव कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें विषम परिस्थितियों में भी अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का टोपी, शाल व स्मृति चिन्हृ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य व योग प्रदर्शन रहा। छात्रावास उद्घाटन कार्यक्रम में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के प्रचार प्रमुख राजेन्द्र कुमार, हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष देवीरूप शर्मा, हिमाचल शिक्षा समिति के महामंत्री दिलेराम चौहान, संगठन मंत्री तिलकराज भी उपस्थित रहे।
The post एसवीएम विकासनगर को मिला होस्टल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment