एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे दोनों दलों के टिकटार्थी
धर्मशाला —प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला का सियासी पारा इन दिनों खूब गरमाया हुआ है। उपचुनाव के लिए जमीन तलाश रहे नेता इन दिनों अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के साथ-साथ एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। टिकटार्थी आम लोगों के बीच में एक-दूसरे की कमियां उजागर कर उसे कमजोर दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों में ऐसा चल रहा है। हालांकि कांग्रेस में यहां पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा हैं, लेकिन उनके खिलाफ भी कुछ लोगों ने उनके पासा बदलने की हवा उड़ाकर उनके समर्थकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया है। हालांकि टिकट किसी एक को ही मिलनी है, लेकिन उससे पहले खाली मैदान देखते हुए हर कोई अपनी गोटियां फिट करना चाहता है। सकारात्मक ऊर्जा व बड़े विजन के नेता विधानसभा क्षेत्र में भविष्य की योजना और अपनी उपलब्धियां और सोच को जनता के बीच सांझा करते हैं, लेकिन छल और वल से सत्ता हथियाने की मंशा पाले कई लोग दूसरों के खिलाफ माहौल बनाकर अपने नाम की चर्चा शुरू करवाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ कुछ कांग्रेसी व भाजपा के लेगों ने यह जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया कि सुधीर पार्टी छोड़ भाजपा में जा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर ली है। यह बात कई दिन तक अलग-अलग तरीके से उछाली गई। ऐसा भाजपा ही नहीं, कुछ कांग्रेस के लोगों ने भी किया।
कुछ की तो जेब में टिकट
भाजपा की बात करें, तो वहां भी हालात कुछ अलग ही दिख रहे हैं। कई लोग तो टिकट जेब में डालकर घूम रहे हैं। धरातल में पकड़ हो या न हो, लेकिन हाइकमान के संबंधों और आकाओं के नाम गिना-गिनाकर दूसरों के सामने भ्रम जाल बुन रहे हैं। लंबे अंतराल पर खाली हुए स्थान की पूर्ती के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही पार्टियां व संगठन अभी तक धर्मशाला से दूरी बनाए हुए हैं। धर्मशाला को जीतना दोनों ही पार्टियों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
The post उपचुनाव से पहले धर्मशाला में फैली अफवाहें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be/
Post a Comment