एचपीयू लाइब्रेरी पहली तक डिजिटल

ईआरपी सिस्टम के तहत कुलपति ने दिए निर्देश, 50 हजार से ज्यादा किताबें होंगी ऑनलाइन

 शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भी पहली जुलाई तक पूरी तरह ऑनलाइन होगा। ईआरपी सिस्टम के तहत यह पुस्तकालय जल्द ऑनलाइन करने के निर्देश कुलपति ने दिए हैं। बता दें कि ईआरपी सिस्टम के तहत एचपीयू की 50 हजार से ज्यादा किताबें ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। एचपीयू में पढ़ने वाले छात्र ऑनलाइन किताबों से जुड़ी हर जानकारी ले पाएंगे। हालांकि इससे पहले भी एचपीयू ने पहले से ही दस हजार किताबें ऑनलाइन चढ़ा दी हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रक्रिया की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय में ईआरपी प्रणाली की समीक्षा बैठक में भी विश्वविद्यालय को पहली जुलाई के बाद विभिन्न विभागों के कार्य ऑनलाइन करने की बात कही गई है। दूसरी ओर विवि में इस वर्ष जल्द ही वाईफाई का कार्य पूरा किया जा सकता है। इसी कड़ी में प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य पुस्तकालय को भी डिजिटल बनाने की योजना है। सूत्रों के अनुसार मुख्य पुस्तकालय को भी ऑनलाइन सुविधा से जोड़ने को लेकर तैयारी है, हालांकि इसके लिए अभी कई औपचारिकताएं बाकी हैं, लेकिन यदि यह योजना सफल रहती है, तो मुख्य पुस्तकालय में जो कर्मचारी तैनात हैं, उन पर काम का बोझ अधिक नहीं होगा। इस योजना के तहत मुख्य पुस्तकालय के डिजीटल होने से छात्रों को जारी की जाने वाली किताबों का डाटा, कितनी किताबें पुस्तकालय में हैं, किताबों के कोड और नंबर आदि सभी जानकारी कम्प्यूटर में एंटर होगी।

वक्त बचेगा और टेंशन भी नहीं

पुस्तकालय के डिजिटल होने से यह आसानी से पता चल सकेगा कि किस छात्र को कब और कौन सी किताब दी गई है व कौन से छात्र ने किस तिथि को किताबें वापस की हैं। इससे समय की भी बचत होगी और कर्मचारियों पर भी डाटा का रिकार्ड रखने की सिरदर्दी कम होगी। हालांकि अभी मुख्य पुस्तकालय कम्पयूटराइज्ड किया गया है। इसकी मदद से अभी पुस्तकालय में रखी जाने वाली किताबों का डाटा यहां लगी कोसिक मशीन में एंटर है, जिस पर छात्र आसानी से यह चैक कर सकते हैं कि पुस्तकालय में कौन-कौन से विषय और लेखक की किताबें उनकी रुचि के अनुसार उपलब्ध हैं।

 

The post एचपीयू लाइब्रेरी पहली तक डिजिटल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews