पंचायतों में जल भंडारण पर चर्चा आज

शिमला —आज शिमला जिला की 363 ग्राम पंचायतों में जल भंडारण को लेकर चर्चा की जाएंगी। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र पढ़ा जाएंगा। इस पत्र के माध्यम से जल का भंडारण कैसे किया जा सकता है, वहीं इसके क्या फायदें रहेंगे, इन सभी पहलुओं पर ग्रामवासियों के साथ चर्चा की जाएंगी। बता दें कि शिमला जिला में बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कतें रहती है। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां पर बरसात में पहाडि़यों से पानी का सीधा बहाव होने की वजह से बारिश का पानी एकत्रित नहीं हो पाता। इस वजह से शिमला जिला में प्रधानमंत्री का यह संदेश बुहद जरूरी है। जिला उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया है कि वह बरसात के पानी के भंडारण को लेकर उचित कदम उठाएं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र में लिखी हर बात गहनता से लेकर उसे अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण के सरंक्षण को लेकर अपनाएं। जिला में जल संरक्षण को लेकर अगर यह कदम उठाए जाते है, तो इससे सबसे बड़ा फायदा सेब बागबानों को भी पहंुचेगा। वहीं उपरी क्षेत्रों में सेब के अलावा अन्य पैदावार लगाने वालों को भी सिंचाई के लिए पानी की पूरी सुविधा मिल पाएंगी। बता दें कि भारत सरकार ने पंचायतों को वर्षा ऋतु के दौरान खेतों में मेढ ़बन्दी, नदियों और धाराओं में चैकडैम निर्माण और तट बन्दी, तालाबों की खुदाई एवं सफाई, वृक्षारोपण, वर्षा जल के संचयन, जलाशयों आदि का बड़ी संख्या में निर्माण करने का आग्रह किया है। ताकि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में संचित किया जा सकें। भारत सरकार के मूताबिक ऐसा करने से न केवल पैदावार बढे़गी, बल्कि हमारे पास जल का बड़ा भण्डार होगा, जिसका गांव के कई कार्यों में सदुपयोग होगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान की तर्ज पर जल संग्रहण और संरक्षण को भी एक जन आन्दोलन के रूप में प्रदेश में लागू किया जाएगा। फिलहाल प्रदेश की सभी पंचायतों में होने वाली आज ग्राम सभाओं को लेकर उपायुक्तों को तुरंत रिपोर्ट सरकार को भेजनी होगी। इसके तहत यह बताना होगा कि ग्राम सभाओं में प्रधानों सहित कितने लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई है।

The post पंचायतों में जल भंडारण पर चर्चा आज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews