ब्यास किनारे से दूर ही रहें लोग

सफाई को लेकर कल सुबह खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट

शिमला —लारजी जल विद्युत परियोजना के जलाशय क्षेत्र की सफाई के चलते ब्यास नदी किनारे जाने पर रोक लगाई गई है। यहां नदी के किनारे रहने वाले लोग व पर्यटकों को चेतावनी दी गई है कि वे रविवार को इसके आसपास न आएं क्योंकि कभी भी ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। बता दें कि प्रबंधन ने लारजी परियोजना के जलाशय की सफाई करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते वहां पर इसके आसपास के एरिया में जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां से बड़ी मात्रा में गाद आदि निकालकर इसे पूरी तरह से साफ किया जाएगा। इससे पहले भी समय-समय पर यहां सफाई की जाती है। ऐसे में किसी तरह का कोई हादसा न हो, इसलिए लोगों को सचेत किया गया है। राज्य बिजली बोर्ड की इस परियोजना में बांध के गेट खोले जाने से नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। रविवार 23 जून को सुबह छहे से लेकर 24 जून की सुबह छह बजे तक तक गेट खोले जाएंगे, जिससे पानी की निकासी निरंतर होती रहेगी। गौर हो कि बांध क्षेत्रों के आसपास पहले भी कई तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सैलानी काफी संख्या में नदी क्षेत्रों के आसपास पहुंचते हैं। इस डैम क्षेत्र में पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं। बिजली बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि  23 जून को प्रातः 6.00 बजे से 24 जून  को प्रातः छह तक लारजी जल विद्युत परियोजना के जलाशय की सफाई की जाएगी।  जलाशय से जमा/संचित गाद को बहाने के लिए लारजी बांध के सभी द्वार खोले जाएंगे। इसके कारण ब्यास नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए जनता व सैलानियों को सूचित किया जाता है कि नदी के नजदीक न जाएं। यह भी सूचित किया गया है कि पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाकर अग्रिम चेतावनी दी जाएगी, जिसे सुनने के बाद से लोग सतर्क रहें और इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज न करें।

 

 

The post ब्यास किनारे से दूर ही रहें लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews