कुल्लू -कुल्लू जिला के बंजार में गुरुवार को एक अत्यंत हृदय विदारक बस दुर्घटना घटित हुई जिसे शब्दों में बयान करना नामुमकिन है। यह बात परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि शिमला में महत्त्वपूर्ण बैठक में घटना की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल के लिए देर शाम की रवाना हो गए थे। वहीं, बंजार पहुंचने तक वह पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। रात के समय पहुंचकर ही उन्होंने घायलों का हाल जाना और घायलों के परिवारजनों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनको खाने की भी उचित व्यवस्था की। इस दौरान कुल्लू अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक दल को निर्देश दिए कि यदि गंभीर रूप से घायल किसी भी व्यक्ति को रैफर करने की आवश्यकता है तो तुरंत बेहतर उपचार के लिए रैफर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुल्लू के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है, जो शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सरकार इस प्रकार के हादसों को रोकने के प्रति गंभीर है और इन्हें रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ओवरलोडिंग कर रहे बस के मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स की पहचान एवं उनके सुधार के लिए एक विशेष अभियान चलाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा राज्य में नई सड़कों का निर्माण सड़क सुरक्षा ऑडिटर की स्वीकृति के बाद ही किया जाएगा। भविष्य में सड़कों पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवं ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करने के लिए पुरानी प्रक्रिया के स्थान पर नई प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक व्यस्त सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए ड्राइविंग टेस्ट को भी और अधिक सख्त बनाया जाएगा। यात्रियों को चालक के संबंध में जानकारी देने तथा उन्हें चालक के प्रशिक्षित होने के संबंध में आश्वस्त करवाने के लिए सभी परिवहन वाहनों, जिनमें टैक्सियां भी शामिल हैं, पर चालक के नाम एवं फोटो को प्रदर्शित करना अनिवार्य बनाया जाएगा। परिवहन वाहनों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा इसमें किसी भी लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। वाहनों की स्थिति का आकलन ऑटोमैटिक जांच के माध्यम से किया जाएगा तथा बेहतर स्थिति वाले वाहनों को ही सड़क पर चलने की अनुमति दी जाएगी। भारी वाहनों के चालकों को सही टैस्ट के आधार पर ही लाइसेंस दिए जाएंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रशिक्षु ड्राइवर निश्चित समय के लिए प्रशिक्षण पाए, ड्राइविंग स्कूलों में बायोमैट्रिक प्रणाली को अपनाया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी परिवहन वाहन में ओवरलोडिंग न हो इसका उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूल बसों को नियमित रूप से जांचा जाएगा और स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा मापदंडों के बारे में जागरुक बनाया जाएगा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में उन भीड़ भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित करे,जहां परिवहन सुविधाएं बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके अलावा बसों में ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए मिनी बसों, मैक्सी कैब और ट्रैक्स आदि को और परमिट दिए जाने चाहिए।
The post बसों में ड्यूटी चार्ट सहित लगेगा ड्राइवर का फोटो appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%b9%e0%a4%bf/
Post a Comment