खिलाड़ी भर लिए, पर नहीं होती स्पोर्ट्स मीट

 शिमला —राज्य बिजली बोर्ड में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कर्मचारियों की नियुक्तियां तो की जा रही हैं, परंतु यहां पर स्पोर्ट्स मीट का ही आयोजन नहीं हो रहा। बोर्ड ने खिलाडि़यों की कमी के चलते वर्ष 2003 में स्पोर्ट्स मीट को बंद कर दिया था, मगर यहां पर पिछले तीन-चार साल में चार हजार से ज्यादा ऐसे कर्मचारी नियुक्त किए हैं, जिनको स्पोर्ट्स कोटे में जगह दी गई है। ऐसे में इस तरह की भर्तियों का भी कोई औचित्य नहीं बनता, जिससे बोर्ड की व्यवस्थाओं पर ही सवाल उठ गए हैं। बताया जाता है कि पहले बिजली बोर्ड में हर साल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाता था। ऐसा नहीं है कि यहां पर टीम नहीं है। बोर्ड की टीम दूसरे प्रदेशों में जरूर जाती है, लेकिन हिमाचल में बिलासपुर के बाद कोई भी स्पोर्ट्स मीट नहीं हुई। बिजली बोर्ड की कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन से वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के आयोजन की मांग उठाई है। इसके साथ यूनियन ने बोर्ड का स्थापना दिवस पहली सितंबर को मनाने का भी सुझाव दिया है और इसी समय में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करने की भी मांग की है। अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा व महासचिव हीरा लाल ने कहा कि बिजली बोर्ड से अलग हुई दूसरी यूटिलिटी पावर कारपोरेशन भी हर साल अपना स्थापना दिवस मनाने के साथ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करती है।

The post खिलाड़ी भर लिए, पर नहीं होती स्पोर्ट्स मीट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews