विश्व हिंदू परिषद ने रामपुर की बैठक में किया मंथन

रामपुर बुशहर—विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला रामपुर की बैठक सत्यनारायण मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रांत मंत्री देव कुमार नेगी ने की। वहीं विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया ने इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 15 से 21 जुलाई तक बैजनाथ में आयोजित होगा, जिसमे पूरे प्रदेश से आने वाले 200 युवक शिक्षण प्राप्त करेंगे। साथ ही दूर्गावाहिनी का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग हमीरपुर में होगा। इस दोरान युवक और युवतियों को दंड युद्ध और तलवारबाजी का प्रशिक्षण देकर शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत किया जाएगा। प्रांत मंत्री देव कुमार नेगी ने बताया कि दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति की प्रांतीय बैठक का आयोजन 22 व 23 जून को मंडी में होगा। जिसमें राष्ट्रीय संयोजिका प्रज्ञा महाले पूरे प्रदेश से बैठक में पहुंचने वाली माताओं, बहनों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि आने वाले अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक होगी। जिसमें आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुये विभाग सगंठन मत्री साहिल वालिया ने कहा कि पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश सहित रामपुर में भी मुसलमानों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, जिनका प्रशासन के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग करते हुए कहा की ऐसे लोगो का पंजीकरण और सत्यापन किया जाए। वहीं बैठक मे जयदयाल मेहता को रामपुर नगर अध्यक्ष और विष्णु शर्मा को नगर मंत्री का पदभार सौंपा गया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेश मैहता, जिला मंत्री रवि मैहता, जिला सह मत्री नितेश शर्मा, निरमंड प्रखंड मत्री मुल राज ठाकुर, ननखडी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश शर्मा, धर्म प्रसार प्रमुख संजु शर्मा, रतन लाल, इंद्रा देवी, सतोष कुमारी, विजया मैहता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

The post विश्व हिंदू परिषद ने रामपुर की बैठक में किया मंथन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews