शिक्षा विभाग प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों को देगा बजट
शिमला -प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे वजीफा पात्र छात्रों को राहत भरी खबर है। अब शिक्षा विभाग 15 दिनों के अंदर निजी शिक्षण संस्थानों को वजीफे की राशि जारी कर देगा। इससे राज्य के लगभग 50 हजार से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा। दरअसल 250 करोड़ के छात्रवृित्त घोटाले के बाद हिमाचल सरकार ने दो सालों से निजी शिक्षण संस्थानों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि को रोक दिया था। दो साल से इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ओबीसी, एससी और एसटी योजना के तहत वजीफा नहीं मिल रहा था। इसका कारण यह है कि करोड़ों के इस घोटाले में इन तीनों योजनाओं के तहत ही घोटाला हुआ था। जानकारी के अनुसार 2017- 2018 के तहत 15 दिनों के बाद हिमाचल के एससी के 31238, एसटी के 3171 व ओबीसी के 8241 छात्रों को वजीफे का फायदा मिलेगा। वहीं 2018-2019 के तहत एससी में 25466 छात्र, व एसटी में 4821 और ओबीसी में 6789 छात्रों को वजीफे की राशि जारी होगी। सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कॉलरशिप ब्रांच को राशि आबंटन को लेकर अभी से ही कार्य करने को कह दिया है। विभाग का दावा है कि इन तीनों शिक्षण संस्थानों में कितने छात्रों को राशि जारी होनी है, यह वेरिफाई कर दिया गया है। छात्रों को सीधे उनके खाते में राशि दी जाएगी। फीस के तौर पर जिन शिक्षण संस्थानों को स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी, वहां पर विभाग ऑनलाइन वेरिफाई भी करेगा।
The post 50 हजार छात्रों को मिलेगा वजीफा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/50-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%9c/
Post a Comment