महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन ग्रुप मंडी के सौजन्य से देव पब्लिक स्कूल, उरला में ओपन हाउस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चाइल्ड हेल्पलाइन ग्रुप की काउंसलर बीना देवी ने की। काउंसलर बीना देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद बच्चों व अन्य लोगों को 1098 का टोल फ्री नंबर नि:शुल्क प्रदान किया गया। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन ग्रुप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए तथा आजकल कई लोग टॉफी का बहाना देकर या किसी अन्य वस्तुओं का लालच देकर बच्चों को अगवा कर तस्करी का कार्य करते हैं और ऐसे में बच्चे गायब हो जाते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए भी चाइल्ड हेल्पलाइन ग्रुप ने टोल फ्री नंबर 1098 शुरू किया है। भारत के किसी भी स्थान से इस नंबर पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में कई बच्चे शोषित होते हैं और 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे काम पर लगे हुए होते हंै जो कि कानून के विरुद्ध है, ऐसे जरूरत मंद बच्चों की सुविधा हेतु यह संस्था कार्य कर रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन की सदस्य शांता देवी और सविता देवी ने भी जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के चैयरमेन नवीन शर्मा के साथ शिक्षक-गैरशिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
The post अब नहीं होगी बच्चों की तस्करी, 1098 नंबर से मिलेगी सुरक्षा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/02/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d/
Post a Comment