कांगड़ा – हिमाचल के निचले जिलों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में कैंसर रोगियों को सुविधा देने के लिए अत्यधुनिक लीनियर एक्सीलेटर की सुविधा भी फरवरी तक मिलनी शुरू हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इस एक्सीलेटर को शुरू करने के लिए फरवरी का समय निर्धारित किया है। वहीं, प्रदेश सरकार भी सुविधा शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती कर रही है। टांडा अस्पताल में उपचार को आने वाले कैंसर रोगियों के लिए अब अत्यधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल में मरीजों को सुविधा देने के लिए लीनियर एक्सीलेटर मशीन की सुविधा शुरू करने को प्रक्रिया आरंभ की है। सुविधा शुरू होने से कैंसर के रोगियों को उपचार के दौरान होने वाली सिकाई में काफी राहत मिलेगी। अभी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को बाहरी राज्यों अथवा निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। ऐसे में मरीजों पर आर्थिक रूप से भी बोझ पड़ता है। यह सुविधा शुरू करने के लिए अस्पताल में 24 करोड़ रुपए की लीनियर एक्सीलेटर मशीन भी उपलब्ध करवा दी गई है। इतना ही नहीं मशीन चलाने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती भी की जा रही है। थैरेपिस्ट के बाद अन्य स्टाफ की तैनाती को लेकर भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
थैरेपिस्ट भी तैनात
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि लीनियर एक्सीलेटर शुरू करने के लिए फरवरी, 2018 का समय निर्धारित किया है। मशीन चलाने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती की जा रही है। सोमवार को भी अस्पताल में लीनियर थैरेपिस्ट ने ज्वाइन किया है तथा अन्य तकनीकी स्टाफ की भी तैनाती को लेकर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
The post टीएमसी में फरवरी से लीनियर एक्सीलेटर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af/
Post a Comment