नूरपुर — नूरपुर शहर के नगर परिषद हाल में गुरुवार को क्षय रोग व टीबी उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें नूरपुर हलके के विधायक राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व डाक्टरों ने टीबी रोग के लक्षणों, उसके बेहतर इलाज व बचाव के बारे में विस्तार से बताया। विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए प्रयासरत है और इस रोग से ग्रस्त रोगियों को मुफ्त दवाइयां व 500 रुपए प्रतिमाह डाइट के लिए दे रही है। वहीं बीएमओ डा. नीरजा गुप्ता ने बताया कि हिमाचल टीबी रोगियों की रजिस्ट्रेशन करने वाला देश में दूसरे स्थान पर है, जबकि सिक्कम पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को इस बीमारी का पूरा इलाज करना चाहिए, ताकि टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर बीडीओ नूरपुर प्रकाश चंद, तहसीलदार नूरपुर गणेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
The post नूरपुर में बताया टीबी से कैसे बचें, डाक्टरों ने बेहतर इलाज को दिए टिप्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Post a Comment