दो वोल्वो बसों सहित तीन जीपें पकड़ीं, जुर्माना ठोंका
बिलासपुर – राज्य कर एवं कराधान विभाग बिलासपुर की ताबड़तोड़ कार्रवाई अभी भी जारी है। शुक्रवार को विभाग के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। अब बिना बिल सामान ले जा रहीं दो निजी वोल्वो बसों व तीन पिकअप गाडि़यों को पकड़ा गया है। इनसे मौके पर ही टीम ने 373,500 रुपए का नकद जुर्माना बतौर जीएसटी वसूला है। शुक्रवार सुबह चार बजे बिलासपुर-स्वारघाट रोड पर विभाग ने नाका लगाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं, 170 गैस चूल्हे के साथ पकड़ी गई पिकअप को विभाग ने 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर रविंद्र कुमार ने बताया कि नाके के दौरान टीम ने इन निजी वोल्वो बसों व पिकअप से रेडीमेड गार्मेंट्स, क्रॉकरी और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पकड़ी हैं। नाके के दौरान विभाग की टीम ने करीब 80 छोटे-बड़े वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान विभाग की टीम को पांच गाडि़यों में बिना बिल का सामान मिला। इस टीम में सहायक आयुक्त सतिंद्र विद्यार्थी, सहायक अधिकारी सुलक्षणा आचार्य, सहायक अधिकारी रवि कुमार व विजय कुमार शामिल रहे। इससे पहले विभाग ने गुरुवार को भी नाके के दौरान तीन वोल्वों बसों व सात छोटे वाहनों को पकड़ कर उनसे बिना बिल ले जाए जा रहे सामान के एक लाख 10 हजार 775 रुपए बतौर जुर्माना वसूले हैं। पकड़े गए सामान में गाडि़यों का स्पेयर पार्ट्स, रेडीमेड गार्मेंट्स व फर्नीचर टीम के हाथ लगे थे। उपायुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि एक विशेष रणनीति के तहत विभाग ने यह अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि विभाग का यह अभियान फेस्टिवल सीजन के बाद भी लगातार जारी रहेगा।
मौके पर वसूला चार लाख 35 हजार रुपए जुर्माना
मंडी – त्योहारी सीजन के चलते मंडी जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा छापामारी जारी है। विभाग की टीम ने जिला के विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी के दौरान करीब 13 लाख 27 हजार रुपए का सामान बिना बिल व बिना ई-वे बिल का पकड़ा। दिवाली त्योहार के चलते व्यापारियों द्वारा पटाखों, मिठाई, बीड़ी, प्लास्टिक का सामान, रेडीमेड गारमेंट्स, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान व मोटर पार्ट्स इत्यादि सामान बिना बिल के लाया जा रहा है। नाकाबंदी मंडी, नेरचौक, पद्धर, सौली खड्ड, पुलघराट, सुंदरनगर, कनैड, डडौर, हराबाग, जड़ोल, सलापड़, कांगू से लेकर पंडोह तक की गई। राष्ट्रीय मार्ग तथा अन्य मार्गों पर दिन-रात सामान की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान करीब सभी छोटी-बड़ी गाडि़यों को चैक किया जा रहा है। इसमें बिना ई-वे बिल द्वारा सामान की सप्लाई करते हुए 10 व्यापारियों को पकड़ा गया है। कुल सामान की कीमत 13 लाख 27 हजार है, जिस पर जुर्माना तथा सेस चार लाख 35 हजार वसूला गया। यह सामान दिल्ली व चंडीगढ़ से मंडी, बिलासपुर से कुल्लू-मनाली तथा मंडी से ही एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा था। चैकिंग के लिए टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर विजय धीमान, धर्म सिंह ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, शैलजा शर्मा, नवनीत गुप्ता, सहायक राज्य कर अधिकारी डेविड मोहन, वरुण कुमार, आशीष पाल, राजेश कुमार, रितेश कटोच व स्वराज ठाकुर मौजूद रहे।
The post बिलासपुर-मंडी में पकड़ा बिना बिल का लाखों का सामान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ac/
Post a Comment