रोहड़ू में नेपाली से लूटे 60 हजार

पुलिस ने हाटकोटी में गिरफ्तार किए दोनों बदमाश

रोहड़ू – रोहडू पुलिस ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को लूटने वाले दो बदमाशों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। नेपाली मूल के इन दोनों बदमाशों को पुलिस ने हाटकोटी से लूटी गई 60 हजार की राशि सहित हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शलान निवासी बागवान सुरेंद्र कपटा के पास काम करने वाला नेपाली मजदूर प्रेम रोहडू से नेपाल जा रहा था। रोहडू बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए बस लेने के लिए खड़े प्रेम को बस स्टैंड पर दो और नेपाली मजदूर मिले। दोनों ने प्रेम से बातचीत की और नेपाल जाने की बात कही। दोनों ने प्रेम को विश्वास दिलाया कि वे भी नेपाल तक का सफर प्रेम के साथ करेंगे। इसी बीच दोनों ने प्रेम की आंखों में कोई पदार्थ फेंका और उसकी जेब से 60 हजार की नकदी निकाल कर फरार हो गए। प्रेम ने इस मामले की सूचना अपने मालिक व पुलिस को दी। मुख्य आरक्षी अंकित व अमित फिष्टा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्सी स्टैंड पर मामले की छानबीन शुरू की। इसमें पुलिस को मालूम हुआ कि दो नेपाली रोहडू से टैक्सी बुक कर हाटकोटी की तरफ निकले हैं। पुलिस कर्मियों ने टैक्सी चालक का मोबाइल नंबर पता किया और उसको गाड़ी की स्पीड कम करके चलते रहने को कहा। दोनों पुलिस कर्मियों ने प्रेम को साथ लेकर गाड़ी का पीछा किया। हाटकोटी के समीप पुलिस ने दोनों नेपालियों को दबोचने में सफलता हासिल की। दोनों की तलाशी लिए जाने पर उनसे प्रेम से लूटी गई 60 हजार रुपए की राशि भी बरामद की। डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टैक्सी चालक राजू थापा के सहयोग व पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों लुटेरे पुलिस के हाथ आए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने रेलवे स्टेशन पर भी लूट करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई हैं।

The post रोहड़ू में नेपाली से लूटे 60 हजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/11/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-60/

Post a Comment